अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ।जिला आपदा प्रबंधन विभाग, नालंदा के तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय परिसर से भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए जन-जागरूकता रथ को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता अभियान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जाएगा।
इसका उद्देश्य भीषण गर्मी और लू से बचाव के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करना है।प्रखंडवार नुक्कड़ नाटक की तिथियाँ इस प्रकार हैं:1. बिहारशरीफ, नूरसराय – 21 अप्रैल2. हरनौत, चंडी – 22 अप्रैल3. अस्थावां, रहुई – 23 अप्रैल4. बिंद, सरमेरा – 24 अप्रैल5. एकंगरसराय, हिलसा – 25 अप्रैल6. परवलपुर, थरथरी – 26 अप्रैल7. नगरनौसा, करायपरसुराय – 27 अप्रैल8. इस्लामपुर, राजगीर – 28 अप्रैल9. सिलाव, बेन – 29 अप्रैल10. गिरियक, कतरीसराय – 30 अप्रैल
लू से बचाव के लिए बताए गए प्रमुख उपाय:मौसम की जानकारी पर नजर रखें और अधिक तापमान में बाहर निकलने से बचें।हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, सिर को टोपी या गमछे से ढकें।खूब पानी पीयें, मौसमी फल व पेय पदार्थों का सेवन करें।लू लगने की स्थिति में व्यक्ति को छांव में रखें, ठंडे पानी से शरीर ठंडा करें और ओआरएस का घोल दें
।जरूरत पड़ने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं।क्या न करें:दोपहर में बाहर निकलने या मवेशियों को चराने से बचें।बच्चों और पालतू जानवरों को बंद वाहनों में न छोड़ें।गर्म और भारी भोजन से परहेज करें।इस कार्यक्रम के दौरान जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक आपदा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।




