सिविल सेवा दिवस पर नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर को मिला प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कारनालंदा को “जिलों का समग्र विकास” श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ।नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सोमवार को आयोजित 17वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को “लोक प्रशासन में उत्कृष्टता” के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार उन्हें “जिलों का समग्र विकास” विषय पर आधारित टीमों में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रदान किया गया।यह सम्मान उन जिलों को दिया जाता है जिन्होंने प्रशासनिक कार्यों में नवाचार, कुशल प्रबंधन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए उल्लेखनीय कार्य किया हो।

नालंदा जिले के समग्र विकास, योजनाओं की पारदर्शी निगरानी, जनहित कार्यक्रमों के कुशल संचालन और जनता से बेहतर संवाद के लिए यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और प्रशासनिक कुशलता को इस सम्मान के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।

Leave a Comment