राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर तेजस्वी यादव होंगे मुख्य अतिथि, पटना में आयोजित होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पटना स्थित प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के कर्पूरी सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे।

दीपक कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में भारी कटौती की है, जिससे प्रतिनिधि अब अधिकारियों की कठपुतली बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों को उनके सभी अधिकार पुनः बहाल किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है।

सरकार पर निशाना साधते हुए दीपक कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून की आड़ में राज्य में एक समानांतर अर्थव्यवस्था पनप गई है, जिससे हजारों निर्दोष लोग जेलों में बंद हैं। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार की आलोचना की और कहा कि कानून का भय अब अपराधियों के मन से समाप्त हो चुका है।

दीपक कुमार ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना तय कर चुकी है।

Leave a Comment