भतहर मध्य विद्यालय के छात्रों के संविलियन के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन, सुविधा संपन्न विद्यालय को 10+2 दर्जा देने की मांग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । मध्य विद्यालय भतहर के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को उच्च विद्यालय भतहर (10+2) में संविलियन करने के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के आदेश के खिलाफ विद्यालय भतहर विकास संघर्ष समिति एवं ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरा पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजकिशोर जमादार ने की।

इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनीलाल यादव ने कहा कि डीईओ का यह आदेश शिक्षा विभाग के नियमों के विरुद्ध है और अवैध प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय भतहर में करीब 400 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, जो आसपास के दर्जनों गांवों से आते हैं। विद्यालय में 20 पक्के कमरे, प्रधानाध्यापक कक्ष, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, मध्यान्ह भोजन किचन शेड, दो चापाकल, समरसेबुल, नल-जल, बिजली, पंखा और चारदीवारी जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भी संचालित है।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि उच्च विद्यालय भतहर (10+2) में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिससे छात्रों को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को मध्याह्न भोजन के लिए सड़क पार कर विद्यालय आना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा निदेशक द्वारा 16 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के अनुसार, यदि उच्च विद्यालय में आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं तो मध्य विद्यालयों में ही कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई पूर्व की भांति जारी रखी जानी चाहिए।

धरना में उठाई गई प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  1. मध्य विद्यालय भतहर को पी.एम. श्री 10+2 विद्यालय का दर्जा दिया जाए।
  2. उच्च विद्यालय भतहर (10+2) को डिग्री महाविद्यालय का दर्जा दिया जाए।
  3. डीईओ के संविलियन आदेश पर तत्काल रोक लगाई जाए।

मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व मुखिया बखोरी प्रसाद, भाकपा माले नेता रामदास अकेला, राजनंदन जमादार, रंजीत पासवान, कोमल देवी, धनवंती देवी, वरफी देवी, सुरेश जमादार सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Comment