अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।नालंदा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़िया गांव में गुरुवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान वैशाली जिले के जिरा बनपुर थाना क्षेत्र के चक सिंगड़ गांव निवासी तूफानी पासवान की 22 वर्षीय पुत्री सुष्मिता देवी के रूप में की गई है। करीब दस वर्ष पूर्व उसकी शादी भेड़िया गांव निवासी चंद्रमणि पासवान से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। वह एक दो वर्षीय बच्ची की मां थी।
मानसिक तनाव में थी सुष्मिता, आत्महत्या की आशंका जताई परिजनों के अनुसार सुष्मिता पिछले कुछ वर्षों से मानसिक तनाव में थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। दादा और देवर ने बताया कि सुष्मिता के ऊपर “भूत-प्रेत” के साये की आशंका के चलते कई बार झाड़-फूंक भी कराई गई थी। दावा किया गया कि वह पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी, लेकिन समय रहते बचा ली गई थी।
घटना के दिन गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन चल रहा था। अधिकांश परिजन या तो कीर्तन में शामिल थे या परिवार की एक बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। इस दौरान सुष्मिता घर में अकेली थी। परिजनों का कहना है कि इसी बीच उसने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका हालांकि गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। घटनास्थल की स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर ग्रामीणों ने कई सवाल उठाए हैं, जिनकी गहराई से जांच की मांग की जा रही है।
पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया, जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर घटना की सूचना पर तेलमर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में आत्महत्या की बात कही गई है, जबकि मायके पक्ष की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल अस्वाभाविक मृत्यु (यूडी) का मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मासूम बच्ची की पुकार ने किया भावुक इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। सुष्मिता की मौत से जहां परिवार सदमे में है, वहीं उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी कविता बार-बार मां को पुकार रही है, जिससे माहौल और भी भावुक हो गया है। ग्रामीणों की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।




