विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)।रविवार को प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका नूरसराय की उपस्थिति में “महिला संवाद” कार्यक्रम का आयोजन ममुराबाद पंचायत के ग्राम बेगमपुर स्थित अनमोल ग्राम संगठन एवं जगदीशपुर तियारी पंचायत के मथुरापुर गांव स्थित तुलसी ग्राम संगठन परिसर में किया गया। इस अवसर पर चलित वीडियो वाहन के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण की योजनाओं, परियोजनाओं एवं उपलब्धियों से जुड़ी जानकारियां चलचित्र के माध्यम से दी गईं।
इस कार्यक्रम को सुनने व देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उमड़ पड़ीं। कार्यक्रम में दोनों ग्राम संगठनों में मिलाकर लगभग 500 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और स्थानीय विकास को लेकर अपनी आकांक्षाएं भी प्रकट कीं।
ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांवों में नालियों की उचित व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, विधवा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी, राशन दुकानों की स्थापना और दिव्यांग भत्ते जैसी बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद किशोर, नोडल पदाधिकारी सह बीएओ रामदेव पासवान, सामुदायिक समन्वयक रीना कुमारी, खुशबू कुमारी, संजना कुमारी सहित अन्य जीविका कर्मी मौजूद रहे।




