भारतीय किसान संघ ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, प्रति एकड़ एक लाख रुपये की सहायता की मांग
विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय।भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने रविवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ जियाउल हक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 10 अप्रैल को आई भीषण आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से प्रति एकड़ एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि किसान लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है—कभी सूखा, तो कभी बाढ़ और अब आंधी-ओलावृष्टि। 10 अप्रैल को आई आपदा से गेहूं, प्याज और सब्जियों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। गेहूं की कटाई नहीं हो सकी और जो फसल कट चुकी थी, वह खलिहान में खराब हो गई। प्याज और सब्जी की फसलें भी पूरी तरह नष्ट हो गईं। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों को इस भारी नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल एक लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाए।
प्रखंड मंत्री मिथिलेश राम ने कहा कि इस बार का तूफान और ओलावृष्टि अभूतपूर्व था, जिससे किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। चाहे मक्का हो, प्याज हो, सब्जी या गेहूं—सभी फसलें नष्ट हो चुकी हैं। सरकार यदि समय रहते सहायता नहीं करती, तो किसान अगली फसल की तैयारी भी नहीं कर पाएंगे।
इस अवसर पर प्रगतिशील किसान धनंजय कुमार, श्याम बहादुर प्रसाद सिंह, अमीरक यादव, विनोद प्रसाद, सुरेश प्रसाद और विनय कुमार सहित अन्य किसान भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में किसानों को राहत देने की मांग की।




