इचहोस गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी, लाखों के गहने और कीमती सामान चोरी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इचहोस गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर करीब सात से आठ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

crime news

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी की पहली घटना गांव के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक सियाशरण प्रसाद के घर में हुई। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र झारखंड के टाटा नगर में रहता है और उनकी तबीयत खराब रहने के कारण वह भी कुछ दिनों के लिए वहीं चले गए थे। इसी दौरान घर बंद पाकर अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर के तीन कमरों में रखे गोदरेज, बक्से और अलमारियों को खोलकर करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, कांसा-पीतल के बर्तन तथा अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली।

सियाशरण प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वे टाटा से वापस लौटे तो घर का मुख्य गेट खुला मिला और अंदर के ताले भी बिना किसी तोड़फोड़ के खुले हुए थे।

दूसरी घटना उसी गांव के निवासी मनोज साव के घर में हुई, जहां चोर छत के सहारे घर में घुसे और अंदर सो रहे गृहस्वामी के कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर एक अन्य कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली। ये गहने उनकी बेटी की शादी के लिए सुरक्षित रखे गए थे।

तीसरी घटना स्वर्गीय सिद्धेश्वर चौधरी के घर में हुई। उनके पुत्र अमर चौधरी ने बताया कि पूरा परिवार पटना सिटी में रहता है। शुक्रवार की रात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग दो लाख रुपये के आभूषण, बर्तन और अन्य सामान चोरी कर लिए।

घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। एक ही रात में गांव के तीन घरों में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों ने पुलिस से गांव में रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

Leave a Comment