कारगिल चौक बस अड्डे को चालू किया जाए, फुटपाथी दुकानदारों और ई-रिक्शा चालकों की टूटी कमर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ। कारगिल चौक स्थित बस अड्डा को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर रविवार को फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कारगिल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने की, जबकि संचालन फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के कारगिल चौक पर करोड़ों रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण कराया गया था, जिसका कुछ वर्ष पूर्व विधिवत उद्घाटन भी हुआ था। बस अड्डा चालू होने के बाद इसके आसपास सैकड़ों फुटपाथी दुकानदारों ने अपना रोजगार शुरू किया और अपने परिवार का पालन-पोषण करने लगे।

हालांकि, हाल ही में बस मालिकों द्वारा इस अड्डे को खाली कर बसों को रामचंद्रपुर बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे कारगिल चौक बस अड्डा वीरान हो गया है। इससे जहां फुटपाथी दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं, वहीं स्थानीय यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

अब यात्रियों को सीट पाने के लिए रामचंद्रपुर तक अतिरिक्त किराया खर्च कर जाना पड़ रहा है।ई-रिक्शा चालकों की आमदनी पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है, जो पहले इस रूट पर अच्छी कमाई कर लेते थे। यह बस अड्डा अब भूतपूर्व स्थिति में पहुंच गया है, जो सरकारी धन और संसाधनों की बर्बादी जैसा प्रतीत होता है।मोर्चा ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि कारगिल चौक स्थित बस अड्डा को पुनः सक्रिय किया जाए, ताकि स्थानीय दुकानदारों,

यात्रियों और वाहन चालकों को राहत मिल सके।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से जगदीश चौधरी, बिहारी रविदास, जितेंद्र पासवान, श्रवण राम, राजेश्वर कुमार, अमरचंद साव, जितेंद्र प्रसाद, पिंटू तांती, दीपू शर्मा, पप्पू कुमार, शैलेंद्र पासवान, विकास शर्मा, मंडल मांझी, विक्रम कुमार, तनु पंडित, विकास पंडित, अनिल कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Comment