अपना नालंदा संवाददाता थरथरी।थरथरी प्रखंड स्थित एक निजी सभागार में युवा जनता दल यूनाइटेड की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने तथा आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से धर्मपाल कुमार उर्फ डिंपल सिंह को एक बार फिर थरथरी प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। यह लगातार छठी बार है जब उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उनके संगठनात्मक कौशल, कार्यकुशलता एवं युवाओं में उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
इस मौके पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डिंपल सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन ने निरंतर मजबूती पाई है और युवाओं की भागीदारी भी बढ़ी है। डिंपल सिंह ने इस विश्वास और सम्मान के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया तथा कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि वे युवाओं को सक्रिय रूप से पार्टी से जोड़ने और संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने के लिए सतत कार्य करते रहेंगे।बैठक का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रमुख चंद्रभूषण उर्फ छोटे सिंह, हिलसा नगर परिषद अध्यक्ष धनंजय कुमार, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला युवा उपाध्यक्ष अनुपम कुमार अन्नु, प्रदेश महासचिव मुन्ना सिंह, आनंद मोहन उर्फ हप्पू कुमार, मनोज कुमार, जहेन्द्र यादव, अजय कुमार, सनी कुमार सहित कई स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।




