नूरसराय के नदिऔना पंचायत में 60 लाख से अधिक की योजनाओं का किया उद्घाटनविजय प्रकाश उर्फ पिंनु नूरसराय
(अपना नालंदा)। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को नदिऔना पंचायत के दौरे के दौरान कहा कि डबल इंजन की सरकार के तहत बिहार में विकास की रफ्तार दोगुनी हो गई है।

गांव अब शहर से भी अधिक सुंदर और विकसित हो रहे हैं। राज्य के प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी भी आगे बढ़ सकें।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार सरकार खेल को प्रोत्साहन देने के लिए “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना चला रही है।
इसके तहत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि ग्रामीण प्रतिभाएं भी आगे आएं और खेल के क्षेत्र में राज्य और देश का नाम रोशन करें।60 लाख से अधिक की योजनाओं का उद्घाटनमंत्री श्रवण कुमार ने नदिऔना पंचायत में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया।
जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें शामिल हैं:दहपर उच्च विद्यालय में ₹13 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित चाहरदीवारीदहपर उच्च विद्यालय में ₹9 लाख 73 हजार की लागत से बना खेल परिसरदहपर हाईस्कूल में ₹9 लाख 73 हजार की लागत से बना बास्केटबॉल कोर्ट एवं फेवर ब्लॉकतेजाबीघा गांव के वार्ड नं-3 में ₹9 लाख 86 हजार की लागत से मिट्टी भराव एवं ईंट सोलिंगकेवई डीह गांव के वार्ड नं-4 में ₹8 लाख 68 हजार की लागत से ईंट सोलिंग कार्यदहपर ओपी में ₹7 लाख की लागत से चाहरदीवारी का निर्माणगांवों में फैल रहा विकास का जालमंत्री ने कहा कि अब गांवों में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
किसानों के लिए बिजली की मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है, जिससे सिंचाई की समस्या दूर हो रही है और फसल उत्पादन में वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज गरीब मजदूर के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
दूसरे राज्य भी अपना रहे बिहार का मॉडलमंत्री ने दावा किया कि बिहार में हो रहे समग्र विकास कार्यों का अनुकरण अब अन्य राज्य भी करने लगे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का “विकास शिल्पकार” बताया और कहा कि उनकी दूरदर्शिता के कारण आज बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है।
इस अवसर पर नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य, समाजसेवी अविनाश कुमार ‘निराला’, बिट्टू कुमार, मनोज कुमार, विक्की कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जीतेंद्र ठाकुर, शैलेंद्र गराई, चिक्कू सिंह, पिंटू पासवान, दिलीप पासवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों की सराहना करते हुए लोगों ने मंत्री का आभार जताया।




