अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । गुड फ्राइडे के अवसर पर स्थानीय बाजार स्थित संत जोसेफ चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभु यीशु के सात वचनों को श्रद्धापूर्वक सुनाया गया और उपस्थित ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
प्रार्थना सभा में शामिल लोगों ने प्रभु यीशु से पापियों और अपराधियों को क्षमा करने की प्रार्थना की। चर्च के पादरी जोश चिराकल ने बताया कि गुड फ्राइडे उस दिन को याद किया जाता है जब प्रभु यीशु ने मानवता के कल्याण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह बलिदान शुक्रवार के दिन हुआ था, इसलिए इस दिन को “गुड फ्राइडे” के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था और तीसरे दिन वे पुनः जीवित हो उठे।
प्रार्थना सभा में फादर आशीत लाकड़ा, फादर जोस कलूपुरा, दीपा, जोशफिन, राजेंद्र, रंजीत सहित बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे। सभा में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला।




