शिक्षकों की एकजुटता ने दिलाई जीत, वंशीधर ब्रजवासी के सम्मान में 20 अप्रैल को जुटेंगे शिक्षक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी को तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद (एमएलसी) उपचुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त होने पर शिक्षकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। सभी वर्गों के शिक्षक इस जीत को सरकार की नीतियों के विरुद्ध शिक्षकों की एकजुटता और उनकी जीत मान रहे हैं।

संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की एमएलसी के रूप में जीत ने पूरे शिक्षक समाज को गौरवान्वित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षकों का लगातार अपमान कर रही है, जिसके विरोधस्वरूप शिक्षकों ने वंशीधर ब्रजवासी को अपना समर्थन दिया और उन्हें विधान परिषद में अपनी आवाज के रूप में भेजा है।

उन्होंने बताया कि नालंदा जिले के सभी शिक्षक 20 अप्रैल को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित अभिनंदन सह शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेंगे, जहां वंशीधर ब्रजवासी का भव्य स्वागत किया जाएगा।

इस मौके पर मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले तीन शिक्षकों के पुत्र-पुत्रियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें हरनौत प्रखंड के शिक्षक हिमांशु कुमार के पुत्र क्रिश कुमार, चंडी प्रखंड के शिक्षक राकेश कुमार की पुत्री प्रशंसा कुमारी तथा राजगीर प्रखंड की शिक्षिका की पुत्री अर्पिता कुमारी शामिल हैं।

रौशन कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों से अपील की कि वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और शिक्षक एकता का संदेश पूरे प्रदेश में फैलाएं।

Leave a Comment