पटना में 27 अप्रैल को होगा भव्य सम्मेलन, बिहार-झारखंड से आएंगे प्रतिनिधि
अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । भारतीय लव-कुश मंच बिहार-नालंदा इकाई की एक तैयारी बैठक रविवार को बिहारशरीफ के साहित्यिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध बबुरबन्ना मुहल्ले में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के वरिष्ठ संरक्षक प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारतीय लव-कुश मंच का एक भव्य प्रादेशिक सम्मेलन आगामी 27 अप्रैल 2025 को पटना के दरोगा राय पथ स्थित सरदार पटेल भवन में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की औपचारिक घोषणा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल द्वारा 13 अप्रैल को पटना में आयोजित तैयारी समिति की बैठक में की गई थी।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने मंच के उद्देश्यों एवं सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंच जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर सामाजिक एकता, जनहित और समरसता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सभी वर्गों के प्रबुद्ध जनों से सम्मेलन में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय लव-कुश मंच एक गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन है, जो किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखता है। हालांकि, समाजहित और जनसमस्याओं की अनदेखी को मंच कभी सहन नहीं करेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि सम्मेलन में 10 सूत्रीय प्रस्तावों पर विमर्श किया जाएगा, जिनमें मुख्य रूप से—
- किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य,
- बेरोजगारों को रोजगार,
- महंगाई पर नियंत्रण,
- एवं ब्लॉक से सचिवालय तक व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने जैसी जनमुद्दों को प्रमुखता दी जाएगी।
इस अवसर पर मंच के प्रमुख पदाधिकारियों में परमेश्वर महतो, राजेश कुमार भारती, सरदार वीर सिंह, प्रो. शकील अहमद अंसारी, रामजी प्रसाद यादव, राजदेव प्रसाद, नवनीत कृष्ण, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र प्रसाद, केदार प्रसाद, महेश कुमार, अरविंद कुमार, मदन कुमार, जितेंद्र कुमार मेहता, अरुण बिहारी, धीरज कुमार, संतोष कुमार और विजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने मंच की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय लव-कुश मंच सामाजिक समरसता और नई पीढ़ी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण देने वाला देश का एक प्रभावशाली मंच है, जो समाज के सभी वर्गों को सम्मानपूर्वक जोड़ने का कार्य कर रहा है।




