थरथरी प्रखंड में जदयू सदस्यता अभियान, पंचायत सचिवों को अतिरिक्त प्रभार व नामांकन को लेकर हुई एचएम बैठक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न गतिविधियों के तहत राजनीतिक, प्रशासनिक और शैक्षणिक स्तर पर महत्वपूर्ण पहलें की गईं। जदयू द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया, दो पंचायतों में सचिवों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया तथा बीआरसी परिसर में एचएम के साथ नामांकन अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

भतहर बाजार समेत अन्य गांवों में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें 35 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि यह अभियान पार्टी संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से चलाया गया है और आगे भी अन्य पंचायतों में अभियान जारी रहेगा।

वहीं, प्रशासनिक स्तर पर नारायणपुर व छरियारी बुजुर्ग पंचायत में पंचायत सचिव आनंददेव प्रसाद के निधन के बाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौरी कुमारी ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो सचिवों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा। उन्होंने जानकारी दी कि छरियारी बुजुर्ग पंचायत में प्रियांशु कुमार तथा नारायणपुर पंचायत में दीपक कुमार मंडल को पंचायत सचिव का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है, ताकि पंचायत के कार्यों में किसी तरह की बाधा न आए।

शैक्षणिक क्षेत्र में भी गतिविधियाँ तेज रहीं। बीआरसी भवन में आयोजित बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों (एचएम) को बुलाकर वीईओ पुष्पा कुमारी ने नामांकन अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी एचएम अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जाकर अभिभावकों से संपर्क करें और नामांकन सुनिश्चित करें।
उन्होंने चेतना सत्र में बच्चों की उपस्थिति व गतिविधियों की फोटो नोट कैंप के माध्यम से प्रतिदिन बीआरसी ग्रुप में भेजने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा मध्याह्न भोजन के समय शिक्षकों को निगरानी रखने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

बैठक में एचएम इंद्रदेव प्रसाद, पप्पू कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, रविंद्र कुमार, मनीष कुमार, उमाकांत पांडेय, सुनैना कुमारी, प्रतिभा कुमारी, मनोज कुमार, अखिलेश दास, शर्मिष्ठा प्रसाद, रामरूची कुमारी, संजू कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment