अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।चिकन पॉक्स की सूचना मिलने पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरनौत प्रखंड अंतर्गत दैली गांव का दौरा किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि जांच के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की टीम को भेजा गया था, जिसमें डॉ. डी.एन. गुप्ता, डॉ. विजय कुमार और फार्मासिस्ट ललित कुमार शामिल थे।
डॉ. डी.एन. गुप्ता ने जानकारी दी कि गांव में एक 9 वर्षीय बच्चा और एक 40 वर्षीय महिला विगत पांच दिनों से चिकन पॉक्स से ग्रसित पाए गए हैं। दोनों मरीजों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है और बच्चे की तबीयत में सुधार देखा गया है।
टीम ने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर जरूरी सलाह और सावधानियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि चिकन पॉक्स एक संक्रामक रोग है, जो एक मरीज से दूसरे में तेजी से फैल सकता है। इसलिए मरीजों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, बच्चों को स्कूल न भेजने, और परिवार के अन्य सदस्यों को मरीज से दूर रखने की सलाह दी गई।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति में चिकन पॉक्स के लक्षण दिखें तो तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी को सूचना दें ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।




