अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ /हरनौत।चेरो ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर स्थित द्वारिका बिगहा के पास मंगलवार को एशियन पेंट्स लदे एक पिकअप वैन को हथियार के बल पर लूट लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज दो घंटे के भीतर पांच लुटेरों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। लूटा गया पिकअप वैन, एक देशी कट्टा, नकदी और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया।
एसडीपीओ (सदर-2) संजय कुमार जायसवाल ने बिहारशरीफ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिकअप वैन बख्तियारपुर से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी। इसी दौरान चेरो ओपी क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने वाहन को रोककर हथियार के बल पर चालक को उतार दिया और वैन लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मानवीय सूचना के आधार पर लुटेरों का पीछा किया। अपराधी जब पीछा किए जाने का एहसास हुआ तो वे पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव के पास वैन छोड़कर ऑल्टो कार से भागने लगे। चेरो ओपी और वेना थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में पांचों लुटेरों को पंडारक थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधी गुलशन कुमार – पिता हरिनंदन प्रसाद, थाना बाढ़,विक्की कुमार – पिता कन्हाई चौहारी, थाना पंडारक,सौरव चंद्र – पिता सीताराम सिंह, थाना खुसरूपुर,पवन कुमार – पिता स्व. कमल राय, थाना मालसलामी तथा रोहित कुमार – पिता सूर्यदेव साव, थाना बाढ़ है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक एशियन पेंट्स लदा पिकअप वैन,एक देशी कट्टा,पांच टॉर्च वाले मोबाइल फोन,₹8,280 नकद,घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार तथा वादी का डीएल और पैन कार्ड बरामद किया गया है।
इस कार्रवाई में एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल के अलावा चेरो ओपी प्रभारी बिकेश कुमार, बेना थाना प्रभारी मनोज कुमार, क्यूआरटी (सदर-2) के अधिकारी बिरझन राम, रामगोबिंद, विनय चंदन, पिंटू, विकास, रितेश, नवनीत कुमार, राजेश शर्मा, रौशन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।




