अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को पारंपरिक रूप से प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का स्वागत फूल, आरती, टीका, टॉफी और उपहारों के माध्यम से किया गया।
उमवि हसनपुर में प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद के नेतृत्व में विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। उन्हें टीका लगाकर, आरती उतारकर, फूलों की वर्षा कर तथा उपहार देकर विद्यालय में प्रवेश कराया गया।
वहीं, पोआरी पंचायत स्थित प्रावि बाहापर में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों को टाई, टॉफी, फूल एवं ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों एवं अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी विद्यालयों में नामांकित कराएं ताकि सभी बच्चों को शिक्षा का समान अवसर मिल सके।
प्रवेशोत्सव/नामांकन अभियान के तहत परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव एवं उमवि के शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 1 से 15 अप्रैल तक सर्वे अभियान चलाकर उन बच्चों की पहचान की गई, जो अभी तक किसी विद्यालय में नामांकित नहीं हैं। इस सर्वे में 6 माह की आयु से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया।
सर्वेक्षण के दौरान पहली कक्षा में 12 तथा दूसरी कक्षा में 3 बच्चों का नया नामांकन किया गया।
मौके पर उपस्थित लोग: सूर्यनारायण पासवान, कुमारी प्रिया, सीमा, राकेश, जयकिशन, योगेंद्र, विनोद समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षा सेवक उपस्थित रहे।




