राजगीर के सरस्वती विद्या मंदिर में 16 अप्रैल से नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ, आचार्यगण हुए सम्मानित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर में आगामी 16 अप्रैल 2025, बुधवार से नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी आचार्यगण एवं कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक उपहार प्रदान कर उनकी निष्ठा और समर्पण का अभिनंदन किया।

यह सम्मान विद्या भारती अखिल भारतीय साधारण सभा 2025 की सफल समाप्ति के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों (भैया-बहनों) और अभिभावकों से निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने और शिक्षण प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता करने का आग्रह किया है।

विद्यालय का समय

प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
प्रवेश दिवस की विशेषताएं
प्रथम दिन सभी विद्यार्थियों को पूर्ण गणवेश में उपस्थित होना अनिवार्य है। इस दिन विद्यालय में नियमित दिनचर्या के अनुसार प्रार्थना, हवन और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस आशय की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे समय पर बच्चों को विद्यालय भेजें और उनके सर्वांगीण विकास में विद्यालय का सहयोग करें।

विद्यालय परिवार ने नवीन सत्र के शुभारंभ के लिए सभी को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment