अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय, राजगीर में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, फूलों और बैनरों से आकर्षक रूप से सजाया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विधायक कौशल किशोर, विद्यालय समिति के अध्यक्ष, प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्राओं ने बाबा साहेब के विचारों को साझा करते हुए उनके सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद किया।
डिजिटल क्लास और प्रयोगशालाओं का उद्घाटन
समारोह के दौरान विधायक कौशल किशोर द्वारा विद्यालय में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान प्रयोगशालाओं तथा पहली, छठी और नवमीं कक्षा के लिए शुरू की गई डिजिटल क्लासेस का उद्घाटन किया गया, जिससे छात्राओं को आधुनिक शिक्षा का लाभ मिल सके।
प्रभात फेरी बनी आकर्षण का केंद्र
सोमवार सुबह छात्राओं ने राजगीर शहर की सड़कों पर प्रभात फेरी निकाली। एक छात्रा बाबा साहेब की वेशभूषा में चश्मा और किताब लेकर जुलूस का नेतृत्व कर रही थी। छात्राएं “बाबा साहेब अमर रहें”, “शिक्षा सबका अधिकार है”, “स्वच्छता, नशा मुक्त समाज हमारा सपना है” जैसे नारे लगा रही थीं।
सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों की रही धूम
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भाषण, कविता पाठ, नाटक, भजन और पेंटिंग के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों, जीवन संघर्ष और सामाजिक समरसता के संदेश को प्रस्तुत किया। सामाजिक सरोकार से जुड़े मॉडल्स भी छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए।
मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाली तीन छात्राओं एवं अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने रखे विचार
मुख्य अतिथि विधायक कौशल किशोर ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को सामाजिक समरसता, न्याय और समानता का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उनके सिद्धांतों को अपनाकर ही समाज में भाईचारा और प्रगति लाई जा सकती है।
प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह विद्यालय 2026 तक राज्य का आदर्श मॉडल विद्यालय बनेगा। उन्होंने विभागीय अपर मुख्य सचिव दिवेश सेहरा एवं नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के प्रति आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग से अत्याधुनिक सुविधाओं की शुरुआत संभव हो सकी।
उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय परिसर में डॉ. अंबेडकर की एक भव्य आदमकद प्रतिमा जनसहयोग से स्थापित की जाएगी, जिसका लोकार्पण अगले वर्ष अंबेडकर जयंती पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगर परिषद की मुख्य पार्षद जीरो देवी, वार्ड पार्षद कविता कुमारी, मीरा कुमारी, मनीषा कुमारी, सत्येंद्र कुमार आर्य, आशुतोष कुमार पांडेय, शशिकांत कुमार, अजय कुमार पांडेय, देव कुमार, आशीष कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रिया कुमारी झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य विजय आनंद सिंह ने किया।




