अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ।राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 12 और 13 अप्रैल को पटना में स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में नालंदा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगलास्थान के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक अपने नाम किए, जिनमें 1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।
जूनियर -42 किलोग्राम भार वर्ग एवं काता स्पर्धा में मुस्कान कुमारी ने स्वर्ण पदक और कांस्य पदक हासिल किया। वहीं तेजू वर्मा ने एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता।
मयंक रंजन ने अपने आयु वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।विद्यालय के कराटे कोच रेन्शी राकेश राज ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
इस सफलता पर विद्यालय के सचिव डॉ. रवि चंद कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डैफोडिल स्कूल के खिलाड़ी लगातार राज्य स्तर पर पदक जीतकर स्कूल एवं जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने इस सफलता का श्रेय कोच राकेश राज, शारीरिक शिक्षक ऋषिकेश कुमार एवं रौशन कुमार की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन को दिया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद, उप प्राचार्या ज्योति मेहता, शिक्षकगण अजीत कुमार, प्रीतम भास्कर, ज्योति मौर्या, दीपक कुमार, अन्नू भारती, अतुल अभिलाष,
हिना कौसर, सुनील कुमार, शबाना तबस्सुम, अखिलेश प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद सिन्हा, रवि रंजन भारती, रीना कुमारी, नंदलाल प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, पुलकेश पांडे, सीमा मंडल,
तलत आफरीन, अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमिताभ पाल मिंज, रेवत खवास, अनुषा रूपल, सुरभि चामलिंग, सभ्यता चामलिंग, नैना रस्तोगी एवं अन्य सभी शिक्षकों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




