संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर “नालंदा सम्मान समारोह 2025” का भव्य आयोजन कर्पूरी भवन (टाउन हॉल), बिहारशरीफ में किया गया।
इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कुल 111 व्यक्तियों को “सोशल डेवलपमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पटना हाई कोर्ट के एएजी-12 एडवोकेट खुर्शीद आलम, सुरक्षा पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार, ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम, ट्रैफिक थाना प्रभारी सुशील कुमार राहुल, अनुसूचित जनजाति थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदानी सिंह द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन से हुआ।
समारोह में वक्ताओं ने भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन और उनके सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के सहयोगी संस्थानों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें शामिल थे:
शिक्षा जगत से: रोजमेरी लैंड स्कूल के डायरेक्टर राहत रिजवी एवं अंसार रिजवी, गुंजल अकैडमी के मनीष सर, आर.पी.एस., एम.जे. सेंटर, आदर्श इंटरनेशनल, नालंदा कॉलेज की प्रोफेसर फरहत मैम आदि।
चिकित्सा क्षेत्र से: डॉ. अमरेंद्र कुमार (दिव्या ज्योति हॉस्पिटल), डॉ. मुबशिर हयात, डॉ. सुमन भारती, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. कहकशां तसनीम, डॉ. जियाउर रहमान।
पत्रकारिता एवं मीडिया से: रजनीकांत, सोनू पांडे, महफूज आलम, हमजा अस्थानवी, आशीष कुमार, दानिश, राज कुमार, तालिब।
समाजसेवी और संस्थाएँ: अमितेश कुमार संटु, सोनू रजक, इनजमाल उल हक, वीर बाल संघ, जीवन ज्योति ब्लड बैंक ग्रुप, हेल्पिंग हैंड, नालंदा हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, दारुल सुकून फाउंडेशन, निदा वेलफेयर फाउंडेशन, पीपल फॉर ह्यूमैनिटी, जीवन रक्षक इत्यादि।
इस अवसर पर संस्था के सचिव इंजीनियर अली अहमद ने बताया कि ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले नायकों को पहचान और प्रोत्साहन देना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सभी नागरिकों के लिए खुला था।
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. हलीमा खान ने बताया कि संस्था पिछले 15 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है, और यह पहल समाज में प्रेरणा और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है।