अंबेडकर जयंती पर भाकपा माले ने आयोजित की विचार गोष्ठी, संविधान संरक्षण पर हुई चर्चा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाकपा माले पार्टी कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनार्दन प्रसाद, सुरेश राम और रामाधीन चौहान ने संयुक्त रूप से किया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने कहा कि आज के समय में डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अतीत में मनुवादी ताकतों ने अंबेडकर के साथ भेदभाव किया और आज उन्हीं शक्तियों द्वारा उन्हें धर्म के नाम पर गले लगाकर भ्रम फैलाने की साजिश की जा रही है। ऐसे प्रयासों को पहचानने और उनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा संविधान को कमजोर कर मनुस्मृति लागू करने की दिशा में काम कर रही है, जिसे देश की जनता कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपनाएं और सामाजिक न्याय व समता की लड़ाई को मजबूती दें।

गोष्ठी में अशोक कुमार, शशिभूषण जी, शिवधारी रविदास, सर्वेश कुमार, बेचन प्रसाद, मोहम्मद इरफान सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए और बाबा साहेब के विचारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Comment