अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ।राजद नेता तेजस्वी यादव के निर्देशन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती का आयोजन शुक्रवार को देवी सराय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर राजद परिवार के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि आज की चुनावी राजनीति में सामाजिक न्याय की अवधारणा केवल आरक्षण तक सीमित नहीं रह गई है।
इसमें जातिगत जनगणना, आरक्षण का उपवर्गीकरण, समान प्रतिनिधित्व और निजी क्षेत्र में आरक्षण जैसी कल्याणकारी योजनाएं भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय को भी समान रूप से आवश्यक मानते थे।
उनका विश्वास था कि जब तक आर्थिक संसाधनों का समान वितरण नहीं होगा, तब तक वंचित वर्गों की स्थिति में स्थायी बदलाव नहीं लाया जा सकता।उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब का उद्देश्य ऐसी व्यवस्था की स्थापना करना था जिसमें सामाजिक और आर्थिक न्याय दोनों का समावेश हो और समाज में व्याप्त विषमताओं को दूर करने के लिए सशक्त एवं समावेशी अर्थव्यवस्था का निर्माण हो।
इस अवसर पर पवन यादव (जिला महासचिव), विनोद यादव (जिला कोषाध्यक्ष), पंकज यादव (जिला युवा महासचिव), हिमांशु गुप्ता (जिला युवा मीडिया प्रभारी), कुणाल चंद्रवंशी (युवा महासचिव नगर निगम, बिहारशरीफ), रंजीत कुमार अकेला, उमेश कुमार गुप्ता, विशाल चंद्रवंशी, संजय यादव, चंद्रशेखर यादव, पप्पू यादव समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किए और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।