अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ।महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार वर्मा द्वारा डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षा ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सर्वोत्तम साधन है। डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा और कलम के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान प्रदान किया और राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया।
कार्यक्रम के दौरान नालंदा जिला की इंटर साइंस टॉपर अंजली कुमारी की ओर से उनकी मां को प्राचार्य द्वारा प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह के अंतर्गत भाषण, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:भाषण प्रतियोगिता:प्रथम स्थान: कृतिका भारतीद्वितीय स्थान: संतोष कुमारचित्रकला प्रतियोगिता:प्रथम स्थान: सुमन कुमारीद्वितीय स्थान: अंजली आनंदकार्यक्रम का संचालन पीटीआई विकास कुमार एवं मंच संचालन प्राध्यापक डॉ. ललन कुमार पांडे ने किया।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन विशेषज्ञ निर्णायकों की टीम द्वारा किया गया।निर्णायक मंडल इस प्रकार था:भाषण प्रतियोगिता:डॉ. ललन कुमार पांडे (संस्कृत विभाग)डॉ. अंजुला कुमारी (गृह विज्ञान विभाग)प्रो. विनोद कुमार (प्राणी विज्ञान विभाग)
चित्रकला प्रतियोगिता:डॉ. सुधीर कुमार (वनस्पति शास्त्र विभाग)डॉ. संगीता कुमारी (मनोविज्ञान विभाग)डॉ. प्रेमलता कुमारी (प्राचीन इतिहास विभाग)प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता:डॉ. सुरेश प्रसाद (वाणिज्य विभाग)डॉ. विभा सिंह (समाजशास्त्र विभाग)डॉ. राजेश रंजन (गणित विभाग)समारोह में प्राध्यापक आनंद मूर्ति, डॉ. शशि भूषण प्रसाद,
प्राध्यापक मुकेश कुमार, डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद सहित अनेक शिक्षकों एवं छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच डॉ. अंबेडकर के विचारों और आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना था, ताकि वे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के समग्र विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।




