अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ । जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष गुलरेज अंसारी ने की, जबकि पूर्व विधान पार्षद राजू यादव और जिला प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के विचार और उनके द्वारा दिखाया गया सामाजिक न्याय का मार्ग आज भी प्रासंगिक है। जदयू नेताओं ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने अंबेडकर के सपनों को धरातल पर उतारने का काम किया है।
वक्ताओं ने कहा कि पहली बार महिलाओं को नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों में आरक्षण देकर उन्हें राजनीतिक पहचान और लोकतांत्रिक अधिकार मिले। आज बिहार की महिलाएं सरकारी सेवाओं में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं।उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं,
वह अकल्पनीय है। न्याय के साथ विकास की अवधारणा से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित, शोषित, दलित, पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा गया है। आज बिहार के गांव स्मार्ट बन चुके हैं और ‘बिहारी’ कहलाना गर्व की बात है।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, शशि भूषण प्रसाद,
अनीता सिन्हा, जनार्दन पंडित, भवानी सिंह, धीरज पटेल, अनूप सिंह पटेल, मेराजुद्दीन सन्नी पटेल, एकलाख अहमद, रामचंद्र चौहान, पप्पू रोहेला, सुधीर कुमार, चिंटू महतो, सुरेन्द्र सिंह, अरविंद यादव, आदित्य कुमार, सौरव पासवान, असलम आजाद, जितेंद्र मोहन, पिंकू कुमार,
संजीव महतो, नीरज भारती, निशांत चंद्रवंशी, संजीत यादव, भरत भूषण प्रसाद, रिशु कुमार, जयप्रकाश यादव और संजय पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।




