खिरौना में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 350 से अधिक लोगों को मिला लाभ

Written by Sanjay Kumar

Published on:

सरदार पटेल युवा मंच की पहल, डॉ. राकेश रंजन ने की जांच

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है” — इसी मूलमंत्र को साकार करते हुए रविवार को सरदार पटेल युवा मंच के तत्वावधान में रहुई नगर पंचायत के वार्ड संख्या-4 स्थित खिरौना गांव में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रंजन द्वारा 350 से अधिक ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं एवं चश्मे वितरित किए गए।

डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि वे पिछले सात वर्षों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र शिविर लगाकर जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों का ऑपरेशन भी निःशुल्क रूप से बिहारशरीफ स्थित मॉडल आई केयर अस्पताल में कराया जाता है।

डॉ. रंजन ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से उन गरीब और वंचित लोगों के लिए है, जो आर्थिक तंगी या जानकारी के अभाव में समय पर इलाज नहीं करवा पाते। मंच का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आंखों की बीमारी के कारण अंधत्व का शिकार न हो।

शिविर को सफल बनाने में मंच के सदस्य धर्मेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, सत्यम पटेल, सत्येंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, शशि भूषण प्रसाद एवं संदीप कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही। ग्रामीणों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए ऐसे शिविरों के निरंतर आयोजन की मांग की।

Leave a Comment