अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। अखिल भारतीय साधारण सभा 2025 की बैठक में स्वागत विभाग की भूमिका अत्यंत उल्लेखनीय रही। इस विभाग की कमान श्रीमती मीना प्रसाद के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक संभाली गई। उनके दक्ष संचालन और प्रभावी समन्वय के कारण देश के विभिन्न भागों से आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत गरिमामयी, व्यवस्थित और आत्मीय वातावरण में किया गया।
सभा में कुल 265 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उनकी आवासीय व्यवस्था, भोजन, मार्गदर्शन एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति समयबद्ध व सटीक ढंग से की गई, जिससे प्रतिभागियों ने खुले मन से विभाग की सराहना की।
स्वागत विभाग की टीम में श्री निलेश कुमार झा, श्रीमती रितिका कुमारी और श्रीमती सोनी कुमारी ने भी सक्रिय और समर्पित सहयोग प्रदान किया। टीम के सामूहिक प्रयासों ने आयोजन को भव्य और स्मरणीय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्वागत विभाग की इस सफलता के पीछे श्रीमती मीना प्रसाद और उनकी पूरी टीम का अथक परिश्रम एवं समर्पण रहा। उनके कार्य ने यह सिद्ध किया कि संगठित प्रयास, सूझबूझ और सेवाभाव से कोई भी आयोजन उत्कृष्टता की ऊंचाइयों को छू सकता है।
इस अवसर पर स्वागत विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह, जो कि जिला निरीक्षक, मुंगेर विभाग हैं, ने भी सभी सदस्यों के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके समर्पण को सराहा।




