विद्यालय में पढ़ाई छोड़कर नींद पूरी करती शिक्षिका! सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से बढ़ी नाराजगी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । राज्य सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकारी विद्यालयों की निगरानी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत +2 हरिबाग उच्च विद्यालय ठेकवाहा सरैया की स्थिति चर्चा में है।

जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शिक्षण व्यवस्था और अनुशासन सुधारने के लिए सतत प्रयासरत हैं। जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी जब भी इस विद्यालय का निरीक्षण करते हैं, तो व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त करते हुए प्रभारी को प्रशंसा देते हैं।

हालांकि विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका श्रीमती गीता कुमारी कभी-कभी कक्षा में पढ़ाने के बजाय सोती हुई पाई जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कक्षा में नींद की अवस्था में दिख रही हैं। इस वायरल फोटो को लेकर विद्यालय के कुछ अभिभावकों और छात्रों में नाराजगी देखी जा रही है।
जानकार बताते हैं कि प्रभारी द्वारा मना करने पर उल्टे झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जाती हैं।

Leave a Comment