अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा द्वारा रविवार को संस्था के प्रांगण में साप्ताहिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जरूरतमंद और निसहाय लोगों को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
शिविर का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना था। मरीजों को विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच और परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 174 मरीजों का इलाज किया गया।
शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सकों में शामिल थे:
- डॉ. श्याम बिहारी – शिशु रोग विशेषज्ञ
- डॉ. उमेश कुमार सिंह – फिजिशियन
- डॉ. वीरेंद्र कुमार – फिजिशियन
- डॉ. अरविंद कुमार सिंह – नेत्र रोग विशेषज्ञ
- डॉ. सुमित राज – हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ
- डॉ. उदय देव रंजन – दंत रोग विशेषज्ञ
- डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम – फिजियोथैरेपिस्ट
- डॉ. गौतम कुमार – होम्योपैथिक चिकित्सक
इन चिकित्सकों ने मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया।
विशेष उपलब्धियाँ:
- 53 लोगों की मधुमेह जांच निःशुल्क की गई।
- डॉ. गौतम कुमार द्वारा 21 लोगों को होम्योपैथिक परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं दी गईं।
- डॉ. गौतम कुमार ने जानकारी दी कि प्रत्येक रविवार को होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा और दवा वितरण नियमित रूप से जारी रहेगा।
शिविर के सफल संचालन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अखलाक अहमद, तथा आजीवन सदस्य प्रमोद पंडित, नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी, प्रोफेसर स्वधर्म, अधिवक्ता शंभू कुमार कश्यप, ओमप्रकाश निराला, डॉ. एस. एम. मुजफ्फर जमाल, और रविंद्र कुमार की अहम भूमिका रही।
इन्हीं सदस्यों की समर्पित सेवा भावना और प्रबंधन के कारण शिविर का संचालन सफलतापूर्वक हुआ। मरीजों ने भी इस प्रयास की सराहना की और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।




