नालंदा जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का नवगठित कार्यकारिणी गठन, डॉ. ए.के. सिन्हा बने अध्यक्ष, कुंदन पांडे बने सचिव

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । नालंदा जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की 25वीं वार्षिक आमसभा रविवार, 13 अप्रैल को हरनौत के +2 उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व समिति को भंग कर नई 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।

बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार ने बताया कि पूर्व कमेटी के कुछ सदस्यों की निष्क्रियता और तकनीकी कारणों से जिला इकाई को भंग कर दिया गया था। राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार नई ऊर्जावान समिति का गठन किया गया, जो पैरा खिलाड़ियों के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करेगी।

आयोजन के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें पिछली वार्षिक बैठक की समीक्षा, वार्षिक रिपोर्ट का अनुमोदन, आगामी खेल योजनाओं की रणनीति और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों को लागू करने की दिशा पर विचार शामिल रहा।

नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य इस प्रकार हैं:

  • अध्यक्ष: डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा
  • उपाध्यक्ष: विजु थॉमस, संतोष कुमार सिन्हा
  • सचिव: कुंदन कुमार पांडे
  • उप सचिव: सुदर्शन कुमार, जोसेफ टी.टी.
  • कोषाध्यक्ष: रवि कुमार
  • प्रचारक: ओमप्रकाश पटेल, विकास कुमार

सदस्य: सीमा कुमारी, अभय कुमार, अमित पांडे, प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त रिंकू कुमारी, प्रमोद कुमार, सत्यनाम कबीर, रासबिहारी पांडे, दिनेश कुमार

बैठक की अध्यक्षता सत्यनाम कबीर ने की, जबकि संचालन कुंदन कुमार पांडे और धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई।

नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिन्हा ने कहा कि यह कमेटी पैरा खिलाड़ियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य करेगी और सभी सदस्य समर्पित भावना से कार्य करेंगे।

Leave a Comment