हरनौत नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 91 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । हरनौत नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन मुख्य पार्षद बबीता देवी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु अनुमानित बजट पर व्यापक चर्चा की गई।

उप मुख्य पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने बताया कि इस बार नगर पंचायत के लिए लगभग 91 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई। यह बजट पिछले वर्ष के 86 करोड़ रुपये की तुलना में 5 करोड़ रुपये अधिक है, जो नगर पंचायत के विकास के प्रति प्रशासन की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बजट में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान, भवन निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, कम्युनिटी एवं डीलक्स शौचालय निर्माण, वेंडिंग जोन, सड़क निर्माण, सीवरेज व नाला निर्माण, बोरवेल, जलापूर्ति (जल-नल योजना), तथा नगर की प्रकाश व्यवस्था जैसे विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता दी गई है।

पार्षद अशोक कुमार ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि “यह बजट नगर पंचायत के विकास के लिए एक सराहनीय पहल है। पूर्व के बजट की तुलना में इस वर्ष की राशि में वृद्धि होना यह संकेत करता है कि नगर के विकास कार्य अब और तेज़ गति से आगे बढ़ेगे।”

वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सुमन सौरभ ने कहा कि “बजट को नगर पंचायत के समग्र विकास और आंतरिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में तैयार किया गया है। यह बजट नगर को एक नई दिशा देने वाला साबित होगा।”

Leave a Comment