शिक्षकों की 20 सूत्री मांगों को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला स्थापना डीपीओ से

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । नियोजित, विशिष्ट और बीपीएससी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, नालंदा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में स्थापना उप विकास पदाधिकारी (डीपीओ) आनंद शंकर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 20 सूत्री मांगों वाला ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की।

प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

  • साक्षमता परीक्षा (01 और 02) उत्तीर्ण कर विशिष्ट बने शिक्षकों की एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग में हो रही देरी को दूर करना।
  • विशिष्ट शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण करते हुए अंतर राशि का भुगतान सुनिश्चित करना।
  • जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 के बकाया वेतन का समय पर भुगतान।
  • साक्षमता-02 में उत्तीर्ण शिक्षकों को प्राण नंबर जारी करना।
  • एनपीएस की कटौती के बावजूद खातों में राशि जमा नहीं होना – इस विसंगति को शीघ्र दूर करना।
  • नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति और 12 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति हेतु आदेश जारी करना।
  • आवास भत्ता वृद्धि का अंतर राशि एवं डीए वृद्धि में अंतर का भुगतान।
  • नियोजित शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि का बकाया भुगतान।
  • छठे चरण के शिक्षकों को प्रशिक्षित अंतर राशि का भुगतान।
  • विशिष्ट शिक्षकों को ईपीएफ से बाहर करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करना।
  • ओडियल (2013–15, 2016–18) से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित अंतर राशि का भुगतान।
  • वेतन भुगतान की तारीख के अनुसार ईपीएफ कटौती की राशि को समय पर जमा करना।
  • 1 सितंबर 2020 से कट रही ईपीएफ राशि को सभी शिक्षकों के खातों में समान रूप से प्रतिबिंबित करना।
  • आवंटन के बावजूद वेतन में हो रही देरी की समस्या का समाधान।
  • बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को डीए और आवास भत्ता कम मिलना, जिसे सुधारते हुए अंतर राशि का भुगतान करना।
  • बीपीएससी शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि को लागू करते हुए उसका लाभ देना।
  • सभी प्रकार के बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान।
  • प्रत्येक माह की 25 तारीख तक अनुपस्थिति विवरणी नहीं देने वाले बीईओ पर कार्रवाई करना।

डीपीओ स्थापना आनंद शंकर ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी जायज मांगों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर शिक्षक संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की जिलाध्यक्ष सुनीता कुमारी, सचिव सुनील कुमार, मनोज कुमार, शशिकांत कुमार वर्मा, दयानंद कुमार, मुकेश कुमार, अतिउत्तम कुमार, सूरज चौहान, रविरंजन कुमार, नवीन कुमार सिंह, अमित कुमार सहित कई अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।

Leave a Comment