नल-जल योजना को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी, एक घायल; पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरी में शुक्रवार को नल-जल योजना के पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी की घटना हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

पुलिस जांच में पता चला कि झगड़े के दौरान एक व्यक्ति संजय प्रसाद (पुत्र स्व. चंद्रिका भगत, निवासी पकरी) को गोली लगी है। घायल संजय प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति अब चिकित्सकों के अनुसार खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घायल के भाई के लिखित आवेदन पर करायपरशुराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी में नामजद सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों विपिन कुमार, उम्र 35 वर्ष,विकास कुमार, उम्र 26 वर्ष
(दोनों पिता – रामउग्रह प्रसाद),पुटुस कुमार, उम्र 30 वर्ष (पिता – नन्हक गोप), लालजी प्रसाद उर्फ लाला, उम्र 50 वर्ष (पिता – स्व. माँझी भगत)
(सभी निवासी – ग्राम पकरी, थाना करायपरशुराय, जिला नालंदा) है।

घटनास्थल का निरीक्षण वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम द्वारा किया गया, जहां से एक गोली का खोखा बरामद कर जब्त किया गया है।

Leave a Comment