पुल धंसने से एक ही परिवार के तीन की मौत, दो महिलाएं घायल

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव में गुरुवार को तेज बारिश के दौरान पुल धंसने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक दुधमुंही बच्ची और एक मासूम बालक भी शामिल हैं। वहीं, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज निजी चिकित्सक के पास कराया जा रहा है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने बताया कि गांव के ही एक परिवार के पांच सदस्य बाजार से वापस लौट रहे थे। रास्ते में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए सभी लोग रास्ते में स्थित एक छोटे पुल के नीचे छुप गए। इसी दौरान पुल धंस गया और सभी लोग मलबे के नीचे दब गए।

हादसे में बाचो देवी (उम्र लगभग 55 वर्ष), उनका 2 वर्षीय पोता रोहित कुमार और 10 माह की पोती ज्योति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गांव के मुखिया की पत्नी और विनय यादव की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।

प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है। स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Comment