थरथरी में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन, राजकुमार प्रसाद अध्यक्ष नियुक्त

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । स्थानीय प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा कर दिया गया है। इस संबंध में मंगलवार को विभाग के अपर सचिव निशीथ वर्मा द्वारा अधिसूचना जारी की गई।

गठित समिति में करियावां निवासी राजकुमार प्रसाद को अध्यक्ष तथा नारायणपुर गांव के राजीव कुमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्य सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) होंगे।

अन्य नामित सदस्यों में संतोष कुमार चंद्रवंशी, उमाशंकर प्रसाद, शैलेन्द्र दुबे, युगेश्वर कुमार, आनंद मोहन, अनिल पासवान उर्फ हंस, सुमन कुमार, शशि रंजन, अनिल कुमार, बब्लू कुमार, पिंकी कुमारी, अनुज रविदास और पूनम कुमारी शामिल हैं।

इसके अलावा समिति में पदेन सदस्य के रूप में प्रखंड क्षेत्र के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सदस्य (यदि गृह प्रखंड में हो), विधायक, विधान परिषद सदस्य (गृह प्रखंड वाले), पंचायत समिति अध्यक्ष, अनुमंडल एवं प्रखंड के सभी प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारी, कार्यरत बैंक शाखा प्रबंधक एवं अंचलाधिकारी (सीओ) को शामिल किया जाएगा।

समिति के गठन से राजनीतिक कार्यकर्ताओं में सेवा का अवसर मिलने की उम्मीद जगी है। इससे वे प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा और प्रभावी क्रियान्वयन में भागीदार बन सकेंगे, साथ ही आम जनता के बीच पार्टी के जनाधार को मजबूत कर सकेंगे।

समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समिति राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी एवं जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर आर्थिक मजबूती और विकास को गति मिलं

Leave a Comment