इस्लामपुर में धूमधाम से निकली महावीर जयंती शोभायात्रा, जैन समुदाय ने किया पूजा-अर्चना

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर। महावीर जयंती के शुभ अवसर पर इस्लामपुर के महावीर मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जैन समुदाय के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह शोभायात्रा इस्लामपुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी के रूप में निकाली गई।

शोभायात्रा में रविंद्र सिंह, अशोक जैन, केंद्र जैन, शंकर जैन, सोनू जैन, मनीष जैन, अनिल जैन, दिलीप जैन, अभिषेक जैन, राज कपूर जैन, धर्मेंद्र जैन समेत सैकड़ों जैन श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान महावीर के सिद्धांतों को नमन किया।

इस अवसर पर सौरभ जैन ने बताया कि “हम लोग भगवान महावीर की जयंती बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। यह दिन जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 10 अप्रैल को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।”

उन्होंने आगे बताया कि महावीर जयंती अहिंसा, सत्य और सादगी जैसे मूल्यों की याद दिलाती है। भगवान महावीर ने अपने जीवन में अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह को अपनाया और इन्हीं सिद्धांतों का संदेश समाज को दिया। जैन समुदाय के लोग इस दिन व्रत, पूजा, दान और सेवा कार्यों में भाग लेते हैं।

भगवान महावीर ने सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया और करुणा की भावना रखने की प्रेरणा दी और भौतिक वस्तुओं के मोह से दूर रहकर सादा जीवन जीने का संदेश दिया।

Leave a Comment