मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर नालंदा युवा कांग्रेस की रणनीति बैठक सम्पन्न

Written by Subhash Rajak

Published on:

संज़र उर्फ़ शौकत
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नालंदा जिला युवा कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को बिहारशरीफ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय समन्वयक एवं नालंदा प्रभारी संदीप कुमार उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य 11 अप्रैल 2025 को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के घेराव को लेकर रणनीति तय करना था। यह आंदोलन राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, भ्रष्टाचार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर किया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने जानकारी दी कि नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों युवा कार्यकर्ता सुबह 6 बजे सुरक्षित वाहनों से पटना रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन युवाओं की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है, और इसमें अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

बैठक में नगर अध्यक्ष मोहम्मद महताब आलम चिश्ती, इंजीनियर टीपू, मोहम्मद इमरान खान, किशोर कुमार, दीपक पटेल, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, निशांत कुमार, अनिरुद्ध शास्त्री सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment