अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के किसानों को अब आधार कार्ड की तर्ज पर 11 अंकों वाला यूनिक फॉर्मर आईडी (Unique Farmer ID) प्रदान किया जाएगा। इस आईडी के माध्यम से किसानों को खेती से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक क्लिक में उपलब्ध हो सकेगा। केंद्र एवं राज्य सरकार की पहल पर यह व्यवस्था शुरू की जा रही है, जो किसानों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फॉर्मर आईडी में किसान की भूमि, फसल, पशुधन एवं अन्य कृषि संबंधी जानकारियां दर्ज होंगी। इस आईडी के बनने के बाद किसानों को योजनाओं के लिए बार-बार केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
हरनौत प्रखंड में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ की जा रही है। पहले चरण में बराह पंचायत एवं चेरो पंचायत को शामिल किया गया है। यह कार्य एग्री स्टैक (Agri Stack) योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसके तहत किसानों का एकीकृत डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर चरण ने बताया कि इस योजना से किसानों को ऋण, तकनीकी सलाह, बाजार तक पहुंच एवं अन्य सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा। इससे खेतों में तकनीक का उपयोग बढ़ेगा और योजनाएं वास्तविक लाभार्थियों तक प्रभावी रूप से पहुंचेंगी।
उन्होंने बताया कि यूनिक फॉर्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और अद्यतन जमाबंदी रसीद उपलब्ध करानी होगी। यह कार्य 12 अप्रैल के बाद संबंधित पंचायतों में शुरू किया जाएगा।