अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । हरनौत प्रखंड अंतर्गत गोनावां पंचायत में बुधवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की पंचायत व बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिनारायण सिंह, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गणेश कानू, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद आलम, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत कई पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन गोनावां पंचायत के मुखिया अमरेश उपाध्याय ने किया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों को विस्तार से गिनाया। विधायक हरिनारायण सिंह ने कहा कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र बिहार में एक विशेष पहचान रखता है, क्योंकि यह क्षेत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। उन्होंने यहीं से समाज सेवा की शुरुआत की थी, और आज उनके नेतृत्व में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंच चुकी हैं।
विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गणेश कानू और अन्य वक्ताओं ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों और पार्टी की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद आलम ने कहा कि बूथ स्तरीय कमेटियों में वे कार्यकर्ता शामिल किए गए हैं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के विचारों में आस्था रखते हैं। ये कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी का मुख्य लक्ष्य है कि आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया जाए।
कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, प्रखंड प्रवक्ता रौशन कुमार, नवल कुमार, उदय कुमार सिंह, रमेश महतो, बच्चन कुमार, चंद्रसेन, पप्पू समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।