जोरारपुर शिव मंदिर से निकली भव्य कलश शोभायात्रा, 351 कन्याओं ने लिया भाग, 24 घंटे का अखंड कीर्तन 10 अप्रैल से

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत पचौरी पंचायत के जोरारपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर से बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन में लगभग 351 कन्याओं ने भाग लिया। सभी कन्याएं माथे पर पवित्र कलश धारण कर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई कोसुत की पंचाने नदी पहुंचीं। वहाँ वैदिक विधि-विधान से जल भरने के उपरांत श्रद्धापूर्वक वापस जोरारपुर शिव मंदिर लौटीं।

कलश यात्रा के मंदिर प्रांगण पहुंचने के साथ ही गुरुवार 10 अप्रैल से 24 घंटे के अखंड कीर्तन का शुभारंभ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। आयोजन स्थल को धार्मिक झांकियों, फूलों और ध्वज पताकाओं से सुसज्जित किया गया है।

कलश यात्रा के दौरान गांव में उल्लासपूर्ण वातावरण देखा गया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर भक्ति गीत गाते हुए कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं। पूरे गांव में धार्मिक उत्सव का माहौल बना रहा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल नेता गणेश कुशवाहा ने कहा, “ऐसे धार्मिक आयोजनों से ग्रामीण समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना को बल मिलता है।”
वहीं, नालंदा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहा, “अखंड कीर्तन से लोगों में भक्ति और श्रद्धा की भावना का विकास होता है, साथ ही यह आयोजन समाज में प्रेम और एकता का संदेश देता है।”

पचौरी पंचायत के सरपंच विनोद कुमार ने जानकारी दी कि 351 कन्याओं द्वारा यह कलश यात्रा निकाली गई, जो पंचाने नदी से जल भरकर वापस जोरारपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंची है। 10 अप्रैल को मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित किया जा रहा है।

इस धार्मिक अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में प्रशांत कुमार सिंह (पूर्व मुखिया प्रत्याशी), प्रभु कुमार (उप मुखिया), उपेंद्र कुमार समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन स्थानीय धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है, जिससे नई पीढ़ी भी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ रही है।

Leave a Comment