अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।”हमारी जाति ‘पान’ है और हमारा टाइटल नेम ‘तांती’ या ‘तत्वा’ है। जब तक हमें हमारा आरक्षण वापस नहीं मिलता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। हम अपने अधिकार, आरक्षण और सत्ता में भागीदारी लेकर रहेंगे। जरूरत पड़ी तो मैं इसके लिए कुर्बानी देने को भी तैयार हूं।”
उक्त बातें अखिल भारतीय पान महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने मोरा और नेपुरा गांव में पान समाज को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि बीते 75 वर्षों से तांती-तत्वा समाज गुलामी की ज़िंदगी जी रहा है। अब यह समाज अपनी पहचान और हक की लड़ाई खुद लड़ेगा। उन्होंने कहा कि “हाँको रथ हम पान हैं” अभियान के सूत्रधार इंजीनियर आईपी गुप्ता ने जो तांती-तत्वा समाज की अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का विचार किया है, वह इस समाज को नई दिशा और पहचान देगा।
अनिता गुप्ता ने समाज के सभी नेताओं से अपील करते हुए कहा, “आईपी गुप्ता की लोकप्रियता से ईर्ष्या मत कीजिए, बल्कि 13 अप्रैल 2025 को गांधी मैदान, पटना में आयोजित रैली में भाग लीजिए। खामोशी से खड़े होकर इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनिए और अपनी पार्टी पर गर्व कीजिए।”
इस मौके पर समाजसेवी साहेब तांती ने कहा कि हमारे समाज ने अब तक केवल दूसरों की राजनीतिक पार्टियों का झंडा ढोने और स्वागत-सत्कार करने का काम किया है। नतीजा यह रहा कि आज तक किसी पार्टी ने न लोकसभा और न ही विधानसभा में हमारे समाज को टिकट दिया। अब यह सोच बदलने का वक्त है। तांती समाज की अपनी राजनीतिक पार्टी बनेगी, तभी दूसरे दल हमें सम्मान से देखेंगे।
रैली के दौरान कई पान समाज के सदस्यों ने विभिन्न राजनीतिक दलों की सदस्यता और पदों से इस्तीफा दिया। उनका इस्तीफा संबंधित दलों के प्रदेश कार्यालयों में डाक द्वारा भेजा जाएगा।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
जिला युवा अध्यक्ष रमेश कुमार पान, नीतीश कुमार, धीरज कुमार, गौतम तांती, पिंकी देवी, पुतुल देवी, दुर्गा प्रसाद तांती, मोतीलाल तांती, गणेश कुमार, जितेंद्र कुमार पान, संजय तांती, नारायण तांती, बलराम कुमार तांती, चलितर तांती, सतेंद्र तांती, नेहा देवी, परशुराम तांती, नरेश तांती समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।