अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिला समाहरणालय परिसर में आयोजित दैनिक जनता दरबार में बुधवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। दरबार में कुल 29 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें भूमि विवाद, गली-नाली निर्माण, आवास योजना, ऑनलाइन दाखिल-खारिज में गड़बड़ी जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।
एक आवेदक द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा हटाने की मांग को लेकर प्रस्तुत किए गए मामले पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसी तरह, एक अन्य आवेदक की निजी भूमि से जबरन रास्ता निकाले जाने की शिकायत पर उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, नालंदा को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
गली-नाली निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देशित किया।
रहुई अंचल क्षेत्र से संबंधित एक मामले में जहाँ आम गैरमजरूआ जमीन होने के बावजूद रैयती जमीन में पानी बहाए जाने की शिकायत की गई थी, उस पर उन्होंने अंचलाधिकारी और रहुई थानाध्यक्ष को समुचित कार्रवाई करने को कहा।
ऑनलाइन परिमार्जन के बावजूद दाखिला नहीं होने से जुड़ी शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुनः अपर समाहर्ता और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सहायक द्वारा रिश्वत मांगने और लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को गहन जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों के निपटारे हेतु भी उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए।