विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)।नूरसराय प्रखंड के अजयपुर पंचायत अंतर्गत रतनपुरा गांव में रविवार से ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हुआ। ‘हरे राम हरे कृष्ण’ के संकीर्तन से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में डूब गया। हर गली में भक्ति की गूंज सुनाई दे रही है, और ग्रामीण श्रद्धा एवं आस्था के साथ भक्ति भाव में लीन हैं।
इस आयोजन में गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। लोग दिन-रात बारी-बारी से संकीर्तन कर रहे हैं। पूजा स्थल को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया है।
इस अवसर पर पंडित सुनील पांडेय ने बताया कि “अखंड कीर्तन से गांव में आपसी भाईचारा बढ़ता है, नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, और शांति तथा समृद्धि का वास होता है। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूती प्रदान करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसे आयोजन से मन को आध्यात्मिक शांति मिलती है, परिवार में सुख-शांति बनी रहती है, और घर में संतान प्राप्ति एवं रोग-निवारण जैसी मान्यताएं भी इससे जुड़ी होती हैं।”
ग्रामीणों ने बताया कि यह कीर्तन हर साल गांव में आयोजित किया जाता है, और इसे गांव की सांस्कृतिक पहचान के रूप में देखा जाता है। आयोजन के सफल संचालन के लिए गांव के युवकों ने मिलकर पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की है।
कार्यक्रम के समापन पर भंडारे एवं प्रसाद वितरण की भी योजना है, जिसमें आस-पास के गांवों के लोग भी सम्मिलित होंगे।