नगरनौसा थाना परिसर में अग्निशमन विभाग का जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को दी आग से बचाव की अहम जानकारी

Written by Subhash Rajak

Published on:

बिहारशरीफ ।अग्निशमन विभाग द्वारा सोमवार को नगरनौसा थाना परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं से बचाव एवं तत्पर प्रतिक्रिया की जानकारी देना था।

कार्यक्रम में अग्निक चालक रौशन कुमार, अग्निक रंजू कुमारी एवं जितेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को आग से जुड़ी घटनाओं और उनसे निपटने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांवों में अक्सर शॉर्ट सर्किट, गैस सिलेंडर का रिसाव, जले चूल्हे की राख और खेतों में सूखी घास से आग लगने की घटनाएं होती हैं। ये दुर्घटनाएं थोड़ी सी सावधानी से रोकी जा सकती हैं।

स्थानीय संस्थानों में जाकर दी गई जानकारी
अभियान के तहत अग्निशमन कर्मियों ने डीएस राज पेट्रोलियम पेट्रोल पंप, शुभम शिवम हेल्थ केयर अस्पताल, कोचिंग संस्थानों, जीविका दीदियों और स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर आग से बचाव के उपाय साझा किए।

ग्रामीण महिलाओं को विशेष रूप से यह सलाह दी गई कि वे भोजन पकाने के लिए सुबह 8 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद का समय चुनें, जिससे दिन के गर्म समय में आग लगने की संभावना कम हो सके। इसके अलावा चूल्हे की राख को पूरी तरह बुझाकर ही बाहर फेंकने की भी सलाह दी गई।

अग्निकर्मियों ने बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत फायर ब्रिगेड के टोल फ्री नंबर 101, आपातकालीन सेवा नंबर 112 या अग्निकर्मी के निजी मोबाइल नंबर 9153204015 पर संपर्क करें, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने आग से जुड़ी घटनाओं से सतर्क रहने और अपने परिवार व समाज को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment