अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेतृत्व में मंगलवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिल की एक प्रति सार्वजनिक रूप से जलाकर विरोध जताया और केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारी भाकपा के जिला कार्यालय राहुल भवन से झंडा, पोस्टर और वक्फ बिल की प्रतियां हाथ में लेकर नारेबाज़ी करते हुए जुलूस की शक्ल में निकले। जुलूस अस्पताल चौराहा पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने बिल की प्रतियों को आग के हवाले कर विरोध जताया।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद ने किया। उनके साथ शिवकुमार यादव, सत्येंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, जितेंद्र कुमार, बिशनदेव पासवान, सकलदेव यादव, पवन कुमार, दिनेश सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, मकसूदन पासवान, सुरेश प्रसाद, श्याम किशोर प्रसाद, अनिल कुमार, उषा देवी, राजेंद्र पंडित और रामनरेश पंडित सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर धार्मिक और अल्पसंख्यक संस्थाओं को नियंत्रित करने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक स्वतंत्रता पर सीधा