अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।जन सुराज पार्टी द्वारा आगामी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली ‘बिहार बदलाव रैली’ की तैयारी को लेकर मंगलवार को हरनौत प्रखंड के बराह गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक ई. अशोक कुमार सिंह ने की।
बैठक में हरनौत, चंडी और नगरनौसा प्रखंड सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया। संयोजक ने बताया कि रैली की सफलता सुनिश्चित करने हेतु संगठन को मजबूत करने और क्षेत्रीय स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र से रैली में भाग लेने के लिए करीब 25 बसें और सैकड़ों छोटे वाहन पटना के लिए रवाना होंगे, जिनमें दो हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।
प्रखंड महिला अध्यक्ष शोभा कुमारी ने कहा कि रैली के जरिए लोगों को बिहार में बदलाव की जरूरत से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से जागरूक होकर अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की अपील की और कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में यह रैली बिहार में बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।
मौके पर सुभाष कुमार, रूपेश, राहुल, मालती, नरेश, रीता, आलोक, अवधेश, सूरज, चंदन, सत्येंद्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।