अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , हरनौत में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच आज बुधवार और कल गुरुवार को आयोजित की जा रही है। पीएचसी के एमओआईसी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
एएनसी जांच के दौरान महिलाओं की ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, मूत्र, डायबिटीज, एचआईवी आदि की जांच की जाएगी। इन परीक्षणों के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान संभावित जोखिमों की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे माँ और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।
जांच कार्य में चिकित्सकों के साथ फैमिली प्लानर, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगे। पीएचसी द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और सुरक्षित मातृत्व की दिशा में सहयोग करें।