अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।प्रखंड के बसनीवां पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के पंचायत स्तरीय बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह जदयू नेता हरिनारायण सिंह उपस्थित रहे।
विकास कार्यों पर चर्चा, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
बैठक के दौरान विधायक हरिनारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एकजुट होकर काम करें और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः सत्ता में लाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए— “2025 फिर से नीतीश…”, जिससे वातावरण जोशपूर्ण हो गया। तालियों की गूंज और नारेबाजी से माहौल में उत्साह भर गया।
कार्यकर्ताओं ने लिया जीत दिलाने का संकल्प
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूती देने के लिए बूथ स्तर पर पूरी ताकत से कार्य करेंगे और हरनौत विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जीत सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर विधायक पुत्र एवं जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष रामटहल साव, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, प्रखंड प्रवक्ता रोशन कुमार, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, कौशल कुमार, इन्द्रू यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।