हरनौत नगर पंचायत की बोर्ड बैठक 12 अप्रैल को, वित्तीय बजट 2025-26 पर होगा मंथन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । हरनौत नगर पंचायत की बोर्ड बैठक आगामी 12 अप्रैल को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ ने पत्रांक संख्या 254 के माध्यम से सूचना जारी की है। यह बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष के पत्रांक 96 के आलोक में आहूत की गई है, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा की जाएगी। नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक विकास योजनाओं और बजट प्रावधानों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से की जा रही है।

बैठक में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह, विधान पार्षद रीना देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment